गिरिडीह : दो साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरिडीह की बिरनी थाना पुलिस ने दबोच लिया है। इन पर युवाओ को लिंक भेज कर सेक्स टॉर्शन (Sex Torsion) करने का आरोप है।
इन अपराधियों में सरिया के नगर केशवारी निवासी मुकेश मंडल और निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी निवासी नंदकिशोर मंडल हैं। इनके पास से एक बाइक के साथ दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
मोबाइल में आपत्तिजनक लिंक
पुलिस के अनुसार, मोबाइलों में मिले लिंक आपत्तिजनक हैं। इन्हीं लिंक के माध्यम से दोनों अपराधी अब तक कई युवाओं को ब्लैकमल कर लाखों रुपए कमा चुके थे।
बरामद दोनों मोबाइल को पुलिस ने खंगाला और दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो कहा कि दोनों ने फर्जी सिम का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी तैयार कर रखा था।
इस तरह करते थे ब्लैकमेल
दोनों अपराधी फर्जी Id के माध्यम से फेसबुक में लड़कियों की फोटो लगा कर फ्रेंड रिकवेस्ट (Friend request) भेजते थे। कई युवाओं के फंसने के बाद उनसे नंबर मांगा जाता और उन्हें Online Sex के लिए Invite किया जाता।
फंसने वाले युवाओं को इसी Dating App के सहारे Video call किया जाता। वीडियो कॉल में ऑनलाइन सेक्स करनेवाले युवाओं का स्क्रीनशॉट लेकर फिर उन्हें Black किया जाता था।