गिरिडीह में नकली पेट्रोल बनाने वाले चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: बेंगाबाद पुलिस ने नकली पेट्रोल का धंधा कर रहे चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर पेट्रोल जैसा 120 लीटर पदार्थ जप्त किया है।

बताया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहबांक गांव में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक युगल किशोर सिंह ने छापेमारी कर दो जार में भरे हुए 120 लीटर नकली पेट्रोल जप्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया।

आरोपित उदनाबाद निवासी जगदीश दास का पुत्र रवि दास, गुलाब दास का पुत्र पप्पू दास और दो अन्य व्यक्ति बिहार राज्य के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र का बस बूटी गांव निवासी विश्वनाथ राय का पुत्र पप्पू राय और सहदेव राय का पुत्र नंद किशोर राय हैं।

पुलिस ने इसके साथ दो अन्य कांड के दो आरोपितों हारो हजरा और साजन हुसैन को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेजा।

Share This Article