Giridih Invalid Lottery Ticket: गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट (Invalid Lottery Ticket) के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन, 110 लॉटरी टिकट 13,530 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद किया है। सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह (SDPO Anil Kumar Singh) ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी मोहम्मद रजाक अंसारी और मास्टरमाइंड मधुपुर निवासी मोहन कुमार गुप्ता शामिल हैं।
अवैध कारोबार करने वाले धंधेबाजों को पकड़ा गया
बताया गया कि अवैध लॉटरी का मास्टरमाइंड मोहन कुमार गुप्ता मधुपुर से लॉटरी को ऑपरेट करता था। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध लॉटरी का कारोबार फिर से फल-फूल रहा है।
उनके निर्देश के बाद एक टीम गठित कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पहाड़ीडीह स्कूल (Barwadih Paharidih School) के पास खदेड़कर मोहम्मद रजाक अंसारी को पकड़ा गया। उसके पास से 50 पीस लॉटरी एक मोबाइल, जिसमें ऑनलाइन लॉटरी से संबंधित एप्प तथा लॉटरी का साक्ष्य पाया गया।
पूछताछ में उसने मास्टरमाइंड मोहन कुमार गुप्ता की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉटरी के अवैध कारोबार करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया। बताया कि तीन माह पहले अवैध कारोबार करने वाले धंधेबाजों को पकड़ा गया था।
इस मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, ASI अभिषेक कुमार, ASI सरजू पासवान आदि मौजूद थे।,