गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र के, माल्डा, नगवां, पटना, चिहुटिया, गदर , मंझने समेत कई जगहों पर होटलों और घरों में उत्पाद विभाग तथा गावां पुलिस की टीम ने सोमवार को देर रात संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान छह लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही मौके पर से अवैध शराब बनाने बर्तन, काफी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब के दर्जनों बोतलों को भी जब्त किया गया है।
मंगलवार को उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि गावां थाना क्षेत्र के कई होटलों में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाएं जाने व घरों में शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी।
इसी आलोक में गावां थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गावां के गणपतबागी, नगवां, माल्डा, पटना आदि इलाकों के होटलों व घरों में छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।