गिरिडीह: जिले के गावां थाना पुलिस ने बुधवार को जंगल के डूमरझारा में वन भूमि पर संचालित अवैध देशी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 25 ड्राम तैयार जावा महुआ को नष्ट कर दिया है।
उत्पाद -अभियान थानेदार अनिल कुमार व वरीय पदाधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है।
इस बाबत थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि डूमरझारा में वन भूमि पर संचालित एक अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर 25 ड्राम तैयार जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया है।
सभी ड्राम को कुल्हाड़ी से काटकर उसमें रखे माल को नष्ट किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कहा कि संचालक का नाम पता लगाया जा रहा है।
जानकारों के मुताबिक गावां प्रखंड के सुदूर जंगलों में दर्जनों अधिक अवैध शराब भट्टी संचालित है। लगभग सभी भट्टी वन भूमि पर ही संचालन हो रहा है, जहां जंगल से लकड़ी काटकर भट्टी के प्रयोग में लाया जाता है।
उक्त तैयार महुआ शराब को जंगल के रास्ते से बिहार भी भेजा जाता है। शराब बनाने के दौरान स्प्रिट का भी प्रयोग किया जाता है।
जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। गावां, माल्डा एवं पिहरा बाजार में संचालित कई होटलों में देसी के साथ अंग्रेजी शराब परोसा जा रहा है।