गिरिडीह: सेल टैक्स अधिकारियों की टीम ने शनिवार को सरिया के हार्डवेयर के कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के मंगला ट्रेडर्स में छापेमारी की।
बताया गया कि सेल टैक्स के अधिकारियों की टीम सुमित कुमार के नेतृत्व में मंगला ट्रेडर्स के यहां पहुंची। सुबह से शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक चलती रही।
जानकारी के अनुसार सरिया के मंगला ट्रेडर्स टीएमटी और सीमेंट का कारोबार करता है, जिसका संचालन सरिया के कारोबारी प्रमोद अग्रवाल करते है।
हालांकि, विभागीय अधिकारी फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा टीएमटी और सीमेंट से जुड़ा स्टॉक को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंगला ट्रेडर्स से जुड़े मुख्य दुकान समेत चार गोदामों में स्टॉक पंजी को अधिकारी खंगाल रहे हैं।
मंगला ट्रेडर्स में टैक्स चोरी का मामला कितना और कितने वर्षों से जुड़ा हुआ है। इसका सही आंकलन भी करने में अधिकारी जुटे हैं।
बताया गया है कि मंगला ट्रेडर्स द्वारा स्टॉक पंजी में बड़े पैमाने पर घालमेल किया गया है। कुछ स्टॉक पंजी को छिपाने की बात भी सामने आ रही है।