गिरिडीह: शहर के बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर के बगल में रहने वाले मधुर मुस्कान फर्नीचर दुकान के संचालक उत्तम गुप्ता के घर 17 नवंबर की रात हुई डकैती की घटना के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को वारदात के 16वें दिन यह सफलता तब हाथ लगी जब अपराध को अंजाम देने वालों का पुख्ता सुराग मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी और व्यवसायी की लूटी गई कार को बरामद करने में कामयाबी मिली।
डीएसपी वन संजय कुमार राणा और इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी करने वाली नगर थाने की पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल रहने वाले आधा दर्जन अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा है।
इनमें नगर क्षेत्र के अलावा पचंबा व अन्य स्थानों के अपराधियों का गिरोह बताया जा रहा है। इन अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के यहां से लूटी गई आइ टेन कार को पलामू से बरामद किया गया है।
पुलिस अपराधियों के पास से मोबाइल और जेवरात भी बरामद करने में कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि फर्नीचर व्यवसायी उत्तम गुप्ता के घर पर 17 नवंबर की मध्य रात्रि को हथियार से लैस अपराधियों ने छत की ओर से प्रवेश किया था।
व्यवसायी व परिवार के अन्य सदस्यों को हथियार के बल पर कब्जा में लेकर एक जगह कैद कर दिया था। इसके बाद 1.56 लाख रुपये नकद समेत तीन मोबाइल, एक कार और घर में रखे जेवरात समेत व्यवसायी और उसकी पत्नी के पहने हुए गहनों को खुलवा लिया था।
फिर व्यवसायी से कार की चाबी लेकर उसी कार से फरार हो गए थे। हालांकि अपराधियों को घर में 25 लाख रुपये रहने की सूचना मिली थी, वे 25 लाख की मांग कर रहे थे।
घटना में लूटे गए मोबाइल के लोकेशन पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने को रणनीति बनाते हुए तकनीकी सेल से जानकारी लेने के लिए 12 दिन तक इंतजार की।
इसके बाद लूटे गए मोबाइलों को अपराधियों के आन करते ही उसका लोकेशन पुलिस को हाथ लगा तो सुस्त पड़ी पुलिस एक बार फिर से रेस होते हुए यह सफलता हासिल करने में कामयाब रही। साथ ही वाहन का भी सुराग पुलिस को मिला था।
इसके आधार पर पुलिस वाहन भी बरामद करने में सफल रही।