गिरिडीह: दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने भी अब दस्तक दे दी है। झारखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के नए केसेज मिलने लगे हैं।
इस बीच गिरिडीह जिले से एक ही दिन में 7 नए केसेज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है।
नए कोरोना मरीजों में दो लोग डुमरी के हैं तो गांडेय जवाहर नवोदय स्कूल के पांच विद्यार्थी भी शामिल हैं। यानी तीसरे फेज में गिरिडीह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है।
बच्चों के लिए खतरे की आशंका
बता दें कि पहले से ही आशंका थी कि तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित होगी। इसी बीच बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय के 5 बच्चों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
संक्रमितों में तीन छात्र और दो छात्रा शामिल हैं। सभी को विद्यालय के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस विद्यालय में कुल 170 विद्यार्थी हैं।
स्कूल में लगा कैंप, सभी 170 बच्चों की हुई कोरोना जांच
इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय में गांडेय सीएचसी की ओर से कोरोना जांच शिविर लगाया गया था। इसमें सभी 170 छात्र.छात्राओं की कोरोना जांच की गई।
जिसमें 150 बच्चों की आरटीपीसीआर और 20 बच्चों का एंटीजेन टेस्ट किया गया। इसमें आरटीपीसीआर से हुए जांच में सभी 150 बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई।
लेकिन जिप 20 बच्चों का एंटीजेन टेस्ट हुआ, उसमें से 5 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, जिसमें तीन छात्राएं व दो छात्र हैं।
क्या कहते हैं स्कूल के हेडमास्टर
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य उपेन्द्रनाथ दुबे ने बताया कि एंटीजेन रिपोर्ट में जिन पांच बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।
सारे बच्चे स्कूल में ही थे, और जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को स्कूल में ही आईसोलेट किया गया है।