गांव वालों ने प्रेमी को पहले बंधक बनाया, दो दिन बाद पेड़ से बांधा, इसके बाद पुलिस…

दो दिन बाद तक जब प्रेमी के परिजन वहां नहीं पहुंचे तो बुधवार को युवक को पेड़ से बांध दिया। मामला गिरिडीह में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत का है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : सोमवार की देर रात को ही गांव वालों ने शादीशुदा प्रेमिका (Married Girlfriend) से मिलने आए एक युवक को पकड़ कर बंधक बना लिया था। ग्रामीणों ने प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका को बंद कमरे में पकड़ा था।

दो दिन बाद तक जब प्रेमी (Lover) के परिजन वहां नहीं पहुंचे तो बुधवार को युवक को पेड़ से बांध दिया। मामला गिरिडीह में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत का है। घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस हिरासत में है युवक

बताया जाता है कि फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है। थाना प्रभारी विकास पासवान का कहना है कि युवती के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि युवती की शादी कुछ वर्ष पूर्व राजस्थान के युवक के साथ हुई थी। ससुराल जाने के लगभग एक महीने के बाद उसका पति उसे छोड़ कर विदेश चला गया।

कुछ दिन बाद युवती वापस बेंगाबाद के कर्णपुरा पंचायत (Karnapura Panchayat) स्थित अपने मायके लौट आई थी। मुझसे मिलने के लिए ही उसका प्रेमी आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article