कल से गायब है गिरिडीह के तिसरी थाने का चौकीदार, मॉर्निंग वॉक के लिए…

थाना प्रभारी ने चौकीदार के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो रिंग बजने के बाबजूद किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: तिसरी थाना का चौकीदार राहुल यादव ( 25 ) पिछले 24 घंटे से गायब है। बताया जाता है कि चौकीदार राहुल (Chowkidar Rahul) बीते शुक्रवार को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकला था, उसके बाद से उसका कोई अता पता नही चल रहा।

जब पूरे दिन राहुल घर नही लौटा, तो परेशान परिजनों ने इसकी सूचना थाना पहुंच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को दी।

थाना में इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि राहुल (Rahul) शुक्रवार को पूरे दिन थाना में आया ही नहीं। इसके बाद परिजनों और तिसरी थाना की पुलिस ने लापता चौकीदार की खोजबीन शुरू की।

तलाश भी कर दी गई तेज

थाना प्रभारी ने चौकीदार के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो रिंग बजने के बाबजूद किसी ने Call Received नहीं किया।

बाद में मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मोबाइल फोन तिसरी के सिकसोरिया की झाड़ी से बरामद किया। पुलिस और परिजनों को अब चौकीदार के अपहरण की आंशका सता रही है और उसकी तलाश भी तेज कर दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आसपास के इलाकों के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भी उसे खोजा जा रहा है, खास तौर पर तिसरी और जमुई के सीमावर्ती इलाकों में खोजबीन की जा रही है।

Share This Article