गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव के झारो नदी के पास से बीते सोमवार को एक महिला के अधजले शव मिलने के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है।
एसपी अमित रेणु ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी।
टीम ने काफी कम समय में दो आरोपितों को धर दबोचा। दोनों आरोपितों ने मिलकर महिला की हत्या की थी। दोनों के नाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरसाली निवासी मितन राणा का पुत्र पंकज राणा और नवडीहा ओपी के कुरहोविंदो निवासी सत्यदेव राणा का पुत्र उमेश राणा है।
मृतका की पहचान गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की चेताडीह निवासी पुष्पा देवी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से मृतका का गहने, मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त ऑल्टो कार, बाइक, रस्सी, डब्बा, दस्ताने और दो अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं।