गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव के टकाबाद टोला में मछ्ली खाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी है,
जबकि छह अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में दादा-पोता हैं।
बताया गया है कि गुरुवार रात पूरा परिवार मछली-भात खाकर सोया था लेकिन सुबह काफी देर तक नहीं उठा।
कुछ संदेह होने पर गांव के लोग हरकत में आए एवं उन्हें तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी में भर्ती कराया।
बताया गया है कि फूड प्वाइजनिंग होने से कुल्लू राणा (60) और विपिन कुमार (14) की मौत हो गई। उस परिवार के छह अन्य लोगों को रेफर कर दिया गया है।