गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक चाचा ने अपने भतीजे की पत्नी को ही भगाकर शादी कर ली।
वहीं, अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर किया है। इस संबंध में चाचा लालू प्रसाद यादव की पत्नी संगीता देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने शादीशुदा पति पर दूसरा विवाह रचाने का आरोप लगाया है।
वहीं, अब चाची और भतीजा इस शादी के विरोध में परिवार से लेकर कानून तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दोनों के सिर पर इश्क का भूत कुछ इस कदर सवार है कि न छोटे.छोटे बच्चों की फिक्र है न रिश्ते और समाज का। इधर, गावां मुखिया अनरूपा देवी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय दिलवाने की अपील की है।
चाची ने अपने ही पत्नी पर दर्ज कराया मुकदमा
इस संबंध में बाद लालू की पहली पत्नील संगीता देवी परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दूसरी शादी करने वाले अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
गांव और आसपास के इलाके के लोग संगीता के समर्थन में एकजुट हो गए हैं। सभी पुलिस से लालू और रूपा को पकड़कर लाने और संगीता को न्याेय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
दो बच्चों का पिता है चाचा
थाने को दिए आवेदन में संगीता देवी ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी पंडरिया निवासी प्रसादी यादव के बेटे लालू प्रसाद यादव के साथ हुई थी।
विवाह के बाद वह अपने ससुराल पंडरिया में रहती थी। इस बीच मुझे दो पुत्र हुए। पहला पुत्र चार वर्ष व दूसरा पुत्र दो वर्ष का है। पति लालू प्रसाद यादव दिल्ली में काम करता है।
ऐसे चाचा व भतीजे की पत्नी के बीच परवान चढ़ा प्यार
बताया गया कि दिल्ली में काम करने के दौरान ही गावं की ही एक शादी.शुदा महिला से लालू प्रसाद का प्रेम संबंध कायम हो गया। महिला रूपा देवी लालू यादव के भतीजे राहुल यादव की पत्नी है।
इस प्रकार वह रिश्ते में उसकी बहू लगती है। राहुल यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहा था। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान चाचा ने भतीजे के घर में डाका डाल दिया।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, लालू और राहुल की पत्नी रूपा देवी ने 14 दिसंबर को विवाह कर लिया। शादी से पहले वे दोनों 4 दिनों तक गायब रहे।
14 दिसम्बर को शादी करके लालू ने ही वीडियो वायरल कर दूसरी शादी का खुलासा किया। उनके विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो देखकर जब गांव के ही आस.पड़ोस के लोगों ने लालू यादव से बात की तो लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कहा कि उसने रूपा देवी के साथ शादी कर ली है और पहली पत्नी संगीता को अब नहीं रखेगा। इस मामले में पीड़िता संगीता देवी ने न्याय की गुहार लगाई है।
भतीजे की पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं चाचा
लालू प्रसाद यादव व रूपा देवी दी करने की खबर सुनकर सभी दंग हैं। भतीजा राहुल भी इसे पचा नहीं पा रहा है।
पहली पत्नीड के मायके वालों ने उन्हेंस बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन लालू दूसरी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं है। राहुल भी उसे समझा रहा है, लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नही हैं।