Giridhi Online Sex Fraud : सरिया थाना इलाके के नगर केशवरी में छापेमारी कर साइबर DSP संदीप सुमन (Cyber DSP Sandeep Suman) के नेतृत्व में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया। हालांकि एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों कि पहचान
गिरफ्तार अपराधियों में नगर केशवारी के विकास मंडल और युवती है। जबकि इनके फरार साथी सिकंदर मंडल की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। वहीं दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं।
ऑनलाइन सेक्स का प्रलोभन
बरामद मोबाइल से पता चला कि तीनों युवाओं को Online Sex के जाल में पहले फंसाते थे, उसके बाद उसका स्क्रीन रिकार्डिंग कर ब्लैकमेंलिग (Blackmailing by Rcording Screen) करते थे।
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि वो तीनों मिल कर फेसबुक में लड़कियों का फोटो पोस्ट करते और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे।
Request Accept करने पर मोबाइल नंबर मांग कर कॉल करते और प्रलोभन देते कि क्या वो ऑनलाइन सेक्स करना चाहता है।
जब कोई युवा इनके प्रलोभन में फंसता, तो लड़कियों के न्यूड वीडियो कॉल कर युवाओं को फंसाते थे।