गिरिहीह: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के भारत बंद के दौरान संभावित हिंसा को देखते हुए गिरिडीह जिला पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है।
बताया गया है कि जिले के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सीमांत इलाके को सील कर सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
सुरक्षाबलों के द्वारा झारखंड बिहार के सीमा पर अवस्थित अति उग्रवाद प्रभावित मंझलाडीह, तेलंगा, राजाडूमर” पोस्टमारा, सुअरमारा, गोश्वारा और जंगली इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है।
सीआरपीएफ भेलवाघाटी के सहायक कमांडेट नीरज कुमार ने बताया कि माओवादियों के द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीमांत क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी है। लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है।