यह कैसी मां! ₹100000 में कर दिया अपने नवजात का सौदा, धनबाद के किसी…

बच्चे को बेचने वाली मां सिहोडीह की सुनैना देवी बताई जा रही है। नवजात का जन्म पिछले 10 अक्टूबर को सदर अस्पताल के मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में हुआ था

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih Newborn Deal : यह अत्यंत दुखदायक घटना है कि कोई मन ₹100000 में अपने नवजात का सौदा (Newborn Deal) कर दे। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह में ऐसा ही हुआ है।

बच्चे को बेचने वाली मां सिहोडीह की सुनैना देवी बताई जा रही है। नवजात का जन्म पिछले 10 अक्टूबर को सदर अस्पताल के मातृत्व शिशु स्वास्थ (Maternal Child Health) इकाई में हुआ था।

थाना प्रभारी ने बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया

बताया जाता है कि यह सूचना SP दीपक कुमार शर्मा तक पहुंची, तो वह तुरंत सक्रिय हुए। थाना प्रभारी कमलेश पासवान को अलर्ट किया।

थाना प्रभारी ने जानकारी जुटाई और नवजात बच्चे का पता लगाया। पता चला कि मां सुनैना देवी ने अपने नवजात शिशु का सौदा धनबाद में किसी झा परिवार के साथ किया है।

थाना प्रभारी ने गिरिडीह बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से धनबाद में झा परिवार से मिलकर नवजात को किसी तरह अपने कस्टडी (Custody) में सुरक्षित किया। नवजात की मां सुनैना देवी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article