गिरिडीह: बेंगाबाद पुलिस ने अपहरण कांड मामले से संबंधित एक अप्राथमिकी आरोपित युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बेंगाबाद थाना के दामोदरडीह निवासी मुर्गी दाना के थोक विक्रेता के पुत्र अमिस सिन्हा के साथ हुए घटना से संबंधित दिए गए आवेदन पर बेंगाबाद पुलिस ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए अनुसंधान किया,
जिसमें दामोदरडीह निवासी उपेंद्र राणा के पुत्र मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के संचालक राहुल कुमार राणा को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि इसके दुकान पर रिपेयरिंग कराने आए ग्राहकों के सिम को इसके द्वारा रख लिया जाता था और उसके सिम से उक्त व्यवसाई पुत्र के मोबाइल पर एक अदृश्य लड़की बन कर उसके साथ चैटिंग की जाती थी।
मामला नहीं सुलझ ते हुए अपने कुछ साथियों के सहयोग से उसे अपहरण करने की योजना बनाई गई थी। जिस पर वह सफल नहीं हो सका था।
इस संदर्भ में व्यवसाई पुत्र के द्वारा एक आवेदन थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी।