गिरिडीह : गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव की पहाड़ी के पास कुछ अपराधी (Criminal) मिलकर साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।
इसी दौरान मामले के बारे में पुलिस को गुप्त सुचना मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी साकेत कुमार ने टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी की और एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
अपराधी के पास से से आठ आइफोन बरामद
अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के भंडरकुंडा गांव निवासी शफीक अंसारी है। पुलिस ने उसके पास से आठ आइफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन जब्त किया है।
फ़िलहाल पुलिस गिरोह (Police Gang) के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।