3 दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़ गए 10 कुख्यात साइबर क्रिमिनल, कई सामान…

SP ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक IAS अधिकारी को संतोष मंडल और हीरा यादव ने उनके बैंक खाते से 60 हजार की ठगी किया

News Aroma Media
2 Min Read

Giridih Cyber Thugs : पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 10 साइबर ठगों (Cyber Thugs) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, चार ATM, एक पासबुक, एक चेकबुक और दो बाइक समेत कई अन्य समान जब्त किया है।

SP दीपक कुमार शर्मा, DSP संदीप सुमन और SI गौरव कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के दशरथ मंडल, डुमरी थाना के जीतकुंडी के जितेंद्र मंडल और उसका भाई रिंकू, इसी गांव का अजय मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के सुनील मंडल, धनवार थाना के सचिन विश्वकर्मा एवं संतोष राणा, बगोदर थाना इलाके का हीरा यादव, अहिल्यापुर थाना इलाके के संतोष मंडल और बेंगाबाद के सिकंदर मंडल शामिल हैं।

पुलिस ने गिरिडीह के साइबर पुलिस से संपर्क किया

SP ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक IAS अधिकारी को संतोष मंडल और हीरा यादव ने उनके बैंक खाते से 60 हजार की ठगी किया। इसके बाद IAS अधिकारी ने बंगाल में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

केस दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस ने गिरिडीह के साइबर पुलिस (Cyber Police) से संपर्क किया। इन दोनों अपराधियों को दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से आठ अन्य अपराधियों को दबोचा गया।

Share This Article