गिरिडीह में पशु लदे 10 वाहन जब्त, 19 हिरासत में

पशुओं को ले जा रहे वाहन के 19 चालक सहित सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले की सरिया पुलिस ने सोमवार देर रात पशुओं से लदे दस वाहनों को जब्त (Ten Vehicles Loaded with Animals Seized) किया है। इन वाहनों से 115 पशुओं बरामद किया।

पशुओं को ले जा रहे वाहन के 19 चालक सहित सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जब्त पशुओं में दुधारू गाय, भैंस और बछड़े शामिल हैं।

सभी गाड़ियों में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया

सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय (Anish Pandey) के अनुसार वाहनों से जब्त सारे मवेशी बिहार की ओर जा रहे थे। सभी गाड़ियों में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

किसी गाड़ी के चालक के पास पशुओं को ले जाने से संबंध में कागजात नहीं थे। पुलिस सभी वाहनों के 19 चालकों और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह मानकर चल रही है इन पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल पशु व के लिए भेजा जा रहा था।

Share This Article