Giridih Illegal liquor seized: जिले की पचम्बा थाना (Pachamba police station) पुलिस ने डाक पार्सल और Scorpio में लोड 104 पेटी अवैध शराब जब्त किया है।
इस बाबत शुक्रवार को पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह बताया कि गुरुवार देर रात हुई छापेमारी के दौरान जब्त दोनों गाड़ियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बिहार भेजा जा रहा था शराब
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के बेगूसराय के भगवानपुर थाना इलाके के राजन कुमार, बोकारो के गांधीनगर थाना इलाके के जरीडीह सूरज सोनी और चंद्रपुरा निवासी आशीष रंजन शामिल हैं।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि डाक पार्सल और स्कार्पियो में लोड शराब के सारे Stock को बिहार भेजा जा रहा था।