CRPF 7वीं बटालियन कैंप से 20 आदिवासी लखनऊ रवाना, नेहरू युवा केंद्र के…

लखनऊ रवाना किए जाने से पहले सभी युवक-युवतियों को CRPF अधिकारियों ने जूते और स्पेशल किट भी दिए

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: CRPF 7वीं बटालियन कैंप (CRPF 7th Battalion Camp) से नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गुरुवार को जिले के 20 आदिवासी युवक-युवतियों को युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत यूपी के लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

लखनऊ रवाना किए जाने से पहले सभी युवक-युवतियों को CRPF अधिकारियों ने जूते और स्पेशल किट भी दिए। इन 20 युवाओं को विशेष बस से डिप्टी कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

CRPF के कई अधिकारी मौजूद रहे

डिप्टी कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा (Naveen Vishwakarma) ने कहा कि गृह मंत्रालय नक्सल प्रभावित इलाकों के आदिवासियों के लिए ऐसे कार्यक्रम पिछले कई सालों से चला रही है, जिसका मकसद उन्हें दूसरे राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराना है।

साथ ही उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी जोड़ना और तकनीक की जानकारी देना है, ताकि इन नक्सल प्रभावित इलाकों के युवा खुद को आत्मनिर्भर बना सके।

इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, बेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर (Panna Lal Thakur) समेत CRPF के कई अधिकारी और नेहरू युवा केन्द्र के नैयर परवेज मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply