गिरिडीह में CM हेमंत सोरेन का पोस्टर फाड़ने के 5 आरोपी अरेस्ट, भेजे गए जेल

उसके बाद 20 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला डुमरी का है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह (Giridih) में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर (Posters Related to Hemant Soren’s program) को फाड़ने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पहले मामला दर्ज किया।

उसके बाद 20 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया है। मामला डुमरी का है।

इन्हें भेजा गया है जेल

डुमरी SDPO मनोज कुमार (Dumri SDPO Manoj Kumar) के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में डुमरी थाना क्षेत्र के करिहरी निवासी गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो और बोकारो जिले सेक्टर 9 निवासी राजेश कुमार और विजय कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

Share This Article