गिरिडीह में हाथियों का झुंड गांव में घुसा, एक को कुचला, मौत

वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा के तौर पर 40 हजार रुपये नकदी देते हुए सरकारी मुआवजा के अनुसार शेष राशि का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र महेश साव ने थाना में आवेदन दिया है।

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih Elephants Terror : जंगल से निकले हाथियों की झुंड (Herd of Elephants) ने गुरुवार की रात डुमरी थाना इलाके के तेलियाटुंडा गांव के निवासी डीलो साव (45) को कुचल कर मार डाला। सूचना पर पहुंची Police ने शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा के तौर पर 40 हजार रुपये नकदी देते हुए सरकारी मुआवजा के अनुसार शेष राशि का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र महेश साव ने थाना में आवेदन दिया है।

Share This Article