Giridih Suicide : गिरिडीह पचम्बा उप नगर के सलैया रेलवे स्टेशन में गुरुवार को एक व्यक्ति गिरिडीह – कोडरमा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Koderma Intercity Express Train) के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना (Pachamba Police Station) पुलिस के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। मृतक की पहचानने का प्रयास किया। फिलहाल उसका पहचान नहीं हो पाया है।
हालांकि मृतक के जेब से निकला एक Suicide Note भी मिला, जिसमे उसका नाम राजकिशोर हलवाई उर्फ राजकिशोर गुप्ता लिखा हुआ था और साफ शब्दों में जिक्र था की वो बीमारी से पीड़ित था, उसके जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया है।