Giridih Road Accident: मुफ्फसिल थाना इलाके के पास गिरिडीह-डुमरी रोड पर चमरखो मोड़ पर सोमवार दोपहर को Bike सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत गई। मृतकों में एक का नाम उमेश भुइयां (Umesh Bhuiyan) और दूसरा उसका साथी प्रवीण (Praveen) है। दोनों मृतक बोकारो के गोमिया के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार उमेश भुइयां अपने साथी प्रवीण के साथ बाइक से गोमियां से गिरिडीह के अकदोनी में अपनी बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहे एक हाइवा से उनकी बाइक टकरा गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उमेश भुइयां और प्रवीण पेंटर मिस्त्री थे।