Giridih Accident: गिरिडीह (Giridih) जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिसमें एक Matric की छात्रा है।
घायलों का इलाज बगोदर ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जिस गाड़ी से महिला की मौत हुई उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पहली घटना GT Road औंरा की है। यहां रोड पार कर रही वृद्ध महिला को मालवाहक वैन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम बुंदिया देवी है और वह बखरीटोला की रहने वाली थी।
घटना के बाद वैन को छोड़कर Driver फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को का Post Mortem कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
दूसरी घटना बगोदर-सरिया रोड की है। यहां भी रोड पार कर रही Matric की छात्रा को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे Matric की छात्रा हेमंती कुमारी घायल हो गई। Bike चालक बगोदर का रहने वाला अजीत कुमार यादव भी घायल हो गया। दोनों का इलाज बगोदर के ट्रॉमा सेंटर में किया गया।