गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी में 6 साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ साड़ी हदों को पार करते हुए गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है।
इस तरह हुआ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं पीड़िता के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।
विरोध करने पर आरोपी ने डंडा से पीटने की बात कह बच्ची को चुप करा दिया। वहीं उन्होंने लिखा है कि बच्ची जब पढ़कर घर आई तो सारी बातें बताई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी होनें के बाद इब जब हमलोंग आरोपी के घर शिकायत करने गया तो आरोपी मेरे साथ हाथापाई करने लगा और पिता को लेकर धमकी देने लगा।
पुलिस ने पीड़िता के पिता के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म का आरोप एक निजी शिक्षक पर लगाया है।
आवेदन में पीड़िता के पिता ने लिखा है कि उसकी 6 वर्षीया मासूम पुत्री 16 जनवरी को गांव के ही सोमर साव के पुत्र दौलत साव के घर में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी कि इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया।