गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र में नेताजी चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।वाहन चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल (फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर JH11S 9135, वास्तविक JH11W 8296) पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया।
पुलिस देखते ही दोनों विपरीत दिशा में भागे, जिन्हें सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान रविंद्र साव और विजय साव (दोनों पिता गंदौरी साव, निवासी सुगासार, थाना पचम्बा) के रूप में हुई। उनसे संदेह पर बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन दोनों कुछ नहीं दिखा सके। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह चोरी की बाइक सत्यनारायण पांडेय और सुनिल कुमार दास से 15 हजार रुपये में खरीदी थी। निशानदेही पर अलकापुरी से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि बाइक मो. ताज हसन और मो. सदाब उर्फ मिठु से खरीदी थी, जिन्होंने नंबर बदलकर चलाने की सलाह दी थी।

अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार दास ने मो. ताज हसन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मो. सदाब उर्फ मिठु की तलाश जारी है। पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर ली है।




