झारखंड : सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली के पोल पर चढ़ा, मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला के एक किशोर की मौत शुक्रवार को सेल्फी लेने के चक्कर में हो गई।

वह जमुआ रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक इंजन के बिजली पोल पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था। इस दौरान वह रेलवे के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

बताया गया है कि सेल्फी लेने के क्रम में विक्रम तूरी (14) को रेलवे पोल पर झूल रहे 33 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार ने खींच लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

वह कुछ साथियों के साथ हरिजन टोला से जमुआ रेलवे स्टेशन गया था।

वह दोस्तों दिखाने के लिए ट्रेन के परिचालन के लिए लगे हाईटेंशन वाॅयर के बिजली पोल पर चढ़ गया और सेल्फी लेने लगा। इस दौरान वह हाईटेंशन तार के काफी करीब पहुंच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेल्फी लेने के दौरान हाईटेंशन तार ने विक्रम को खींच लिया और बिजली का तेज झटका लगने के बाद वह नीचे गिर पड़ा।

विक्रम को पोल से गिरते देख उसके सारे दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान उधर से गुजर रहे लोगों ने विक्रम की पहचान की और परिजनों को सूचित किया।

राहगीरों के सहयोग से विक्रम को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया।

हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी विक्रम की नाजुक हालत देख उसे धनबाद रेफर कर दिया। रस्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Share This Article