440 करोड़ की लागत से बनेगी गिरिडीह बाईपास सड़क, MP चंद्र प्रकाश चौधरी ने…

स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Chaudhary) ने यह जानकारी दी है कि 440 करोड़ की से बनने वाली गिरिडीह बाईपास सड़क (Bypass Road) की मंजरी मिल गई है। विभागीय स्तर पर जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

News Aroma Media
1 Min Read
1

Giridih Bypass Road : स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Chaudhary) ने यह जानकारी दी है कि 440 करोड़ की से बनने वाली गिरिडीह बाईपास सड़क (Bypass Road) की मंजरी मिल गई है।

विभागीय स्तर पर जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इस सड़क के निर्माण से रांची से देवघर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि 24 KM लंबी गिरिडीह Bypass Road की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।

440 करोड़ की लागत से बनेगी गिरिडीह बाईपास सड़क, MP चंद्र प्रकाश चौधरी ने…

बता दें कि गिरिडीह बाइपास सड़क समेत कई उच्च पथ के निर्माण को लेकर सांसद ने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने गिरिडीह Bypass Road, बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गझंडी मोड़ से हुरलुंग भाया चतरो चट्टी 27 KM का सड़क, ललपनिया रजरप्पा मोड़ से रजरप्पा तक 20 KM तथा रामगढ़ जिले के फोरलेन रोड में NH-33 पर शांडी मोड़ से बिजुलिया तक 12.8 KM पथ के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की थी।

Share This Article