गिरिडीह में कार ने तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों को PCR में लादकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंची

News Aroma Media
1 Min Read

Giridhi Accident: बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित घाघरा मोड़ के पास रविवार देर शाम कार ने एक बाइक को उस समय चपेट में लिया जब बाइक सवार रोड क्रास कर रहा था। बाइक पर तीन युवक सवार थे। इस घटना में तीनों घायल (Accident) हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों को PCR में लादकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंची। यहां तीनों का प्राथमिक इलाज किया गया।

युवकों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया

बेहतर इलाज के लिए दो युवकों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान टिंकू सिंह की रात में मौत (Death) हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। तीनों बाइकसवार बिष्णुगढ़ के अलपीटो के रहने वाले थे।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को हेसला के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Share This Article