गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र बलिया के चरघरा गांव में तालाब में डूब जाने से दिलवर अंसारी (11) की मौत हो गई। चरघरा गांव निवासी आलम अंसारी का पुत्र दिलबर अंसारी मंगलवार को बैल चराने के लिए गया था। इसी दौरान दोस्तों के संग तालाब में नहाने लगा।
ग्रामीणों ने बताया नहाने के दौरान दिलबर गहरे पानी मे चल गया। इसके बाद निकलने की कोशिश लगातार करता रहा। लेकिन निकल नहीं पाया और डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना बिरनी थाना प्रभारी को दे दिया गया है।
बिरनी पुलिस पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया दिलबर बैल और बकरी चराने गया था। उसी समय तालाब में नहाने लगा औऱ ज्यादा पानी में जाने के कारण डूबकर मौत हो गया।