Giridih Jamtara Gandey Road Accident: गिरिडीह जामताड़ा गांडेय रोड (Giridih Jamtara Gandey Road) में चार पहिया वाहन डिजायर और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद युवक की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बघरा बेरगी के समीप बुधवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम की सूचना पर मुफ्फसिल और बेंगाबाद (Bengabad) थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता की।
लेकिन ग्रामीण बगैर मुआवजा दिए सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। कई घंटों के जाम के बाद आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
बताया जाता है कि Bengabad थाना इलाके के केशोटांड निवासी इस्लाम अंसारी का पुत्र मोइन अंसारी उर्फ लाटो ( 27)बाइक से बुधवार की अहले सुबह घर जा रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक Desire चार पहिया वाहन से बाइक की टक्कर बेंगाबाद थाना इलाके के खुताबांध गांव के समीप हुई। मोइन की मौत मौके पर हो गई। भागने के क्रम में कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।