गिरिडीह: गिरिडीह कोर्ट (Giridih Court) में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के दौरान रविवार को आरोपित ने कोर्ट से फरार होने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।
बताया जाता है कि भाभी से छेड़खानी (Flirting) के आरोप में मोहालीचुआं निवासी गोपी डोम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ भाभी ने ही मामला दर्ज कराया था।
नगर थाना पुलिस जब उसे जेल भेजने से पहले कोर्ट लेकर गई तो इस दौरान ही मौका देख गोपी फरार हो गया। उसे भागते देख पुलिस जवान और ड्राइवर (Policeman and Driver) भी उसे दबोचने के लिए दौड़े और शहर के कई गली से होते हुए उसे कुरेशी मोहल्ला में दबोचा।