गिरिडीह में तीन लाख रुपये के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना पुलिस ने गांजा और अवैध हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन लाख नगद रुपये के साथ एक चार पहिया वाहन और दो बाईक भी बरामद किया गया है।

इसमें पुलिस ने बेंगाबाद के ही राजेश रजक को भी दबोचा है, जो गांजा का अवैध कारोबारी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजेश प्राईवेट गाड़ी का चालक है। लेकिन चालक की आड़ में गांजा का अवैध कारोबार करता आ रहा है। पुलिस के अनुसार राजेश रजक ने इसी गांजा के कारोबार से अब तक लाखों रुपये कमा चुका है।

इधर, बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने इसकी पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक बेंगाबाद का राजेश रजक गांजा का अवैध कारोबार करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं पांच अन्य अपराधियों में जमुआ के नवडीहा ओपी इलाके का शशि गुप्ता, बेंगाबाद का रंजीत कुमार, बिहार के सीतामढ़ी का पंकज ठाकुर, बक्सर के बड़कागांव निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा और बिहार के भोजपुर निवासी मुकेश सिंह शामिल है।

थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल तीन आरोपी मुकेश सिंह, पंकज ठाकुर और प्रवीण मिश्रा धनबाद में ही रहते हैं।

मुकेश सिंह सिंदरी के सूर्या नर्सिंग होम के पास रहता है। वहीं प्रवीण मिश्रा भी सिंदरी के इसी इलाके में रहता है।

जबकि पंकज ठाकुर भी सिंदरी का ही रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा के समीप नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इसी वाहन जांच के दौरान एक बाईक सवार पुलिस को देख वापस भागने लगा।

थाना प्रभारी के निर्देश पर जवानों ने बाईक से भाग रहे बाईक सवार को दबोचा और पूछताछ के दौरान पुलिस के हत्थे पढ़ा जमुआ का शशि गुप्ता के पास से जहां गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में शशि गुप्ता ने बताया कि उसने गांजा बेंगाबाद के रंजीत साव से खरीदा है।

इस दौरान पुलिस ने शशि गुप्ता की निशानदेही पर रंजीत साव के दो घर पर छापेमारी किया, जहां से बड़े पैमाने पर गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में रंजीत ने बेंगाबाद के हड़वाडीह गांव निवासी राजेश रजक का नाम बताते हुए कहा कि राजेश ही उसे बेंचने के लिए गांजा की आपूर्ति करता है।

इसके बाद राजेश के घर पर छापेमारी किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर  राजेश घर से भागने में सफल रहा।

वहीं उसके घर से गांजा के साथ तीन लाख नगर रुपये और एक चार पहिया समेत दो गाड़ियों को जब्त किया।

इस दौरान रंजीत और शशि गुप्ता ने अपने धनबाद के तीनों दोस्तों का नाम बताया।

इन दोनों की निशानदेही पर बेंगाबाद पुलिस ने धनबाद के सिंदरी में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया।

Share This Article