पुलिस के हत्थे एक बार फिर चढ़े 7 शातिर साइबर क्रिमिनल, कई राज्यों के थानों में…

Central Desk
1 Min Read

Giridih Cyber Fraud: पुलिस ने एक बार फिर साइबर ठगी (Cyber Fraud) के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध देश के कई राज्यों के Cyber थानों में मामले दर्ज हैं।

इन शातिरों के पास से 41 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, चार ATM कार्ड, चार बाइक, तीन आधार कार्ड और दो पैन कार्ड को जब्त हुए हैं।

इस बाबत SP दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त सूचना पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी (Raid) कर अलग-अलग स्थानों से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के कजरो का इस्तियाक अंसारी, देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना इलाके के कसियाटांड (Kasiyatand) का असरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, बगोदर थाना इलाके के अटका का टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, राजधनवार थाना इलाके के धाब का मोजाहिद अंसारी और मुफ्फसिल थाना इलाके के धनेयडीह का रोहित कुमार राणा शामिल हैं।

Share This Article