गिरिडीह की साइबर पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा, लड़कियों की फेक फोटो…

इनके पास से 13 मोबाइल सेट, 19 फर्जी सिम कार्ड और चार अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। साइबर पुलिस ने इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह : जिले की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़कियों की फेक फोटो पोस्ट (Girls Fake Photo) कर और Online Sex का प्रलोभन देकर युवाओं को फंसाने के मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 13 मोबाइल सेट, 19 फर्जी सिम कार्ड और चार अलग-अलग बैंकों के ATM कार्ड बरामद किए गए हैं। साइबर पुलिस ने इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।

SP दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में दीपू प्रसाद, पप्पू प्रसाद, सतीश कुमार, आतिश कुमार, विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार शामिल हैं।

ऑनलाइन सेक्स करने का प्रलोभन देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता था

SP को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपितों को जिले के बगोदर थाना इलाके के उपरबागी के अटकाडीह गांव से दबोचा है।

सातों आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फेसबुक (Facebook) पर फेक लड़कियों के फोटो पोस्ट करते और उसके बाद उसे लाइक और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले युवाओं से उनके कॉन्टेक्ट नंबर मांगा जाता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान जो युवा फंस जाते, उसे वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों के सामने न्यूड हो कर Online Sex  करने का प्रलोभन देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता था।

Share This Article