Giridih Cyber Police: गिरिडीह साइबर पुलिस ने गुरुवार को छह अपराधियों को दबोचा है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक Bike के साथ 38 सिम कार्ड और 16 मोबाइल भी जब्त किया है।
पुलिस ने सारे अपराधियों को जेल भेज दिया है।
पकड़े गये ठगों में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का महुदा गांव निवासी उज्ज्वल सिंघा, धनबाद के टुंडी थाना निवासी सूरज मंडल, सिदेश्वर मंडल, गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के दीपक साहू अहिलयापुर थाना इलाके का अभिषेक और सुनील मंडल शामिल है।
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लोग साइबर अपराध (Cyber crimes) से जुड़े अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने के साथ बैंक अधिकारी बन कर खाता धारकों (Account holders) को ठगा करते थे। अब तक लाखों की ठगी कर चुके थे।