Giridih Dead body Found in a Well: सदर क्षेत्र के पचंबा थाना इलाके के तिलैयाटांड़ जंगल (Tilaiyatand Forest) में मंगलवार की सुबह कुआं से एक व्यक्ति का शव (Dead body) बरामद किया गया । शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी ।
शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गई है।बताया जाता है कि जंगल में स्थित कुआं से Dead body मिलने की सूचना के बाद शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
इधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजवाया ।
घटना को लेकर पचंबा थाना पुलिस ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव से काफी दुर्गंध आ रही है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या (Suicide), इसकी पुलिस जांच कर रही है ।