गिरिडीह: प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मृत तीन व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख के अनुग्रह अनुदान का भुगतान शनिवार को किया गया।
आश्रितों को उपायुक्त और अपर समाहर्ता के अनुशंसा के बाद सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृत की गई।
आश्रितों को सहायता अनुदान राशि का भुगतान उनके बैंक खाता में किया गया। आश्रितों में मुनिया मुर्मू (चपरी गांव ), बुंदिया देवी ( लैरिया गांव) और मुनिया देवी (मारूडीह गांव ) शामिल हैं।