गिरिडीह: जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को झारखंड ग्रामीण बैंक के चतुर्थ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान किया।
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी स्वस्थ व्यक्ति निःसंकोच रक्तदान करें। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है एवं न ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस होती है। उन्होंने युवाओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की।