70 से अधिक छात्राओं को इंटर परीक्षा का नहीं मिला एडमिट कार्ड, अभिभावकों ने…

गिरिडीह (Giridih) सदर क्षेत्र के पूर्णानगर की 70 से अधिक छात्राओं को इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam) को लेकर Admit Card नहीं मिलने से आक्रोशित छात्राओं और उनके परिजनों ने सोमवार को गिरिडीह-धनबाद रोड जाम कर JAC बोर्ड के साथ प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Central Desk
2 Min Read
1

Giridih-Dhanbad Road Jam: गिरिडीह (Giridih) सदर क्षेत्र के पूर्णानगर की 70 से अधिक छात्राओं को इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam) को लेकर Admit Card नहीं मिलने से आक्रोशित छात्राओं और उनके परिजनों ने सोमवार को गिरिडीह-धनबाद रोड जाम कर JAC बोर्ड के साथ प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्राओं को रोड जाम में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला। स्थानीय लोग भी छात्राओं के साथ Road जाम कर बीच रोड में भी बैठ गए। एक घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम लगा रहा , नारेबाजी होती रही।

SDM ने माना, स्कूल प्रबंधन के साथ उच्च स्तर पर हुई लापरवाही

इस दौरान सदर SDM विशालदीप खलखो और DSE अरविंद कुमार सहित पुलिस अधिकारी छात्राओं और स्थानीय लोगों के साथ परिजनों से वार्ता के लिए पहुंचे।

छात्राओं ने भी पूरी बात SDM और DSE को सुनाया। लोगों ने कहा की मंगलवार से परीक्षा शुरू होना है और अब तक उन्हें Admit card नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

जबकि स्कूल प्रबंधन पहले से उन्हें भरोसा दिलाता रहा है कि Admit Card जल्दी मिलेगा। लेकिन अब जब मंगलवार को परीक्षा होना है तो 70 छात्राओं को Admit Card नहीं मिला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी ओर छात्राओं की परेशानी सुनकर SDM ने माना की स्कूल प्रबंधन के साथ उच्च स्तर पर लापरवाही हुई है। SDM ने DC स्तर पर वार्ता कर समस्या दूर कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया।

Share This Article