गिरिडीह : गिरिडीह में मंगलवार की देर शाम डायरिया (Diarrhea) से दो मरीजों- प्रभु बेसरा और बड़की देवी (Prabhu Besra and Badki Devi) की जान जाने की खबर है।
एक दर्जन अन्य ग्रामीण भी इस बीमारी से प्रभावित हैं। यह मामला जिले के पीरटांड़ प्रखंड का है।
पीरटांड़ और हरलाडीह स्वास्थ केंद्र (Peertand and Harladih Health Center) में मरीज का इलाज चल रहा है। दोनों मृतक और अन्य मरीज हरलाडीह के ही हैं।
डॉक्टरों की कमी के कारण दो जगह इलाज
छह लोगों का इलाज पीरटांड़ के स्वास्थ केंद्र (Health Center) ने किया जा रहा है, तो छह लोगों का इलाज हरलाडीह स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।
इलाजरत मरीजों में सुकुरमुनी देवी, आरती देवी, बड़की देवी, चरण बेसरा, मालती देवी, अमित सोरेन और रिंकी कुमारी समेत अन्य मरीज शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों के अभाव के कारण दो जगह मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।