गिरडीह: फिटकोरिया पंचायत के धोबनी गांव में बच्चों के बीच आपसी विवाद (Conflict Between Children) छिड गया। इसी क्रम में दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडा और तलवार के वार से 13 लोग घायल हो गए।
जिसके बाद घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल, (Giridih Sadar Hospital) धनबाद और रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
घटना में शामिल लोग
इसमे एक पक्ष से कार्तिक दास, बाबूलाल दास, राजेश दास, वकील दास, अर्जुन दास, देवंती देवी और दूसरे पक्ष से रीतलाल दास, परमेश्वर दास, मीतन दास, सुरेश दास उर्फ टिंकू, झकसी देवी, राजेश दास और बृजु दास शामिल हैं।
घटना में 1 गिरफ्तार
इसमें बाबूल दास और मीतन दास की स्थिति गंभीर बताई जाती है। मीतन दास को धनबाद और बाबूलाल दास को रांची रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर कार्तिक दास द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 232/23 के तहत केस दर्ज कर इस मामले के प्राथमिकि अभियुक्त अशोक दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल (Jail) भेज दिया है।