गिरिडीह में बिजली मिस्त्री की हत्या, 6 गिरफ्तार

बिजली मिस्त्री का शव धनवार के सिरसाय रोड के नकतीतांड में पड़ा मिला, प्रकाश कसेरा धनवार बाजार का रहने वाला था

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: धनवार में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा (48) की हत्या (Private Electrician Prakash Kasera Murder) अपराधियों ने गले में रॉड घुसाकार दी।

घटना मंगलवार रात की है। बिजली मिस्त्री का शव (Electrician’s body) धनवार के सिरसाय रोड के नकतीतांड में पड़ा मिला। प्रकाश कसेरा धनवार बाजार का रहने वाला था।

जानकारी होने पर धनवार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

छह लोगों को लिया गया है हिरासत में

प्रकाश की हत्या किसने और क्यों किया, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में धनवार थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

दूसरी तरफ मृतक के पिता ने भी बेटे की हत्या का आरोप ही लगाया है। SDPO मुकेश महतो (SDPO Mukesh Mahto) का कहना है कि हत्या हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article