गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के गांव निवासी स्व हरखू यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजू यादव व स्व. हरखू यादव की पत्नी सावित्री देवी घायल हो गईं।
दूसरे पक्ष के बिरने गांव निवासी 70 वर्षीय बुद्धदेव यादव, बुद्धदेव यादव की पत्नी लीलावती देवी, बहु गायत्री देवी व चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत को लेकर गावां थाना पहुंचे।
यहां गंभीर रूप से घायल सावित्री देवी, राजू यादव, बुद्धदेव यादव, लीलावती देवी, गायत्री देवी व चिंता देवी को इलाज के लिए गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बिरने गांव निवासी राजू यादव अपनी जमीन पर घर बना रहा था, जिसे बुद्धदेव यादव मना करने गया था।
इसके बाद सोमवार को पुलिस ने जमीन पर पहुंच कर काम रोकने को कहा और जमीन के कागज थाना लेकर बुलाया था।
इसके बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से लाठी डंडा से जमकर मारपीट हुई।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्ष का आवेदन मिला है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।