गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा गढ़ माेहल्ला में शराब के नशे में दाे पक्षाें के बीच शुक्रवार काे विवाद हाे गया। शराब के नशे में दाेनाें पक्षाें के बीच जमकर मारपीट हुआ।
मारपीट में गढ़ माेहल्ला के निवासी प्रदीप रवानी काे चाकू से सिर पर वार कर दिया।
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हाे गया। परिजनाें ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल के पिता भूषण रवानी ने बताया कि एक जनवरी रहने के कारण उसका बेटा प्रदीप रवानी ने थाेड़ी शराब का सेवन कर लिया था।
माेहल्ले के कई युवक शराब पीकर पचंबा गढ़ माेहल्ला में घुम रहे थे।
इसी दाैरान राजेन्द्र यादव पुत्र विष्णु शादव, गाेपाल यादव और अजय सिन्हा ने उसके बेटा काे पकड़कर लाठी डंडा से मारने लगा। जिससे वह चिल्लाने लगा।
बेटे की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उसका मां बेटे काे बचाने के लिए गई ताे अजय सिन्हा ने उसके बेटे के सिर पर चाकू से मार दिया।
जिससे वह घटना स्थल पर ही गंभीर रुप से जख्मी हाेकर गिर गया।
बेटे की स्थिति खराब देखते हुए सदर अस्पताल में भर्ती किया। उन्हाेंने पचंबा थाना में आवेदन देकर उपराेक्त लाेगाें पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।