रेड मारकर पुलिस ने जब्त किया करीब ढाई किलो गांजा, दो लाख रुपए नकद भी…

Central Desk
1 Min Read

Giridih Ganja Smuggler: तिसरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना इलाके के कलवा नदी के समीप मादक पदार्थ (Drugs) के धंधेबाज धनेश्वर साहू के घर पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (Drugs) करीब ढाई किलो गांजा और दो लाख नगद राशि जब्त की है।

छापेमारी (Raid) की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धनेश्वर साहू और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान SDPO नीरज सिंह समेत पुलिस जवान भी कार्रवाई में शामिल थे।

SDPO ने बताया कि आरोपित पिता पुत्र धनेश्वर साहू और उसके बेटे घर से नशीला पदार्थ गांजा (Ganja) का अवैध कारोबार किया करते थे।

इसकी सूचना जब SP को मिलाने के बाद एसपी ने SDPO और थाना प्रभारी को आरोपी पिता पुत्र के घर में छापेमारी का निर्देश दिया। बताया कि घर से ढाई किलो गांजा के साथ दो लाख नगद राशि जब्त किया गया। जब्त गांजे का बाजार मूल्य कई लाख है।

Share This Article