Giridih Crime : घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू चूड़ी मुहल्ला (Qureshi Mohalla) की है। शनिवार को यहां एक नाबालिग लड़की पर उस्तरा से हमला कर दिया गया, जिससे वह जख्मी हो गयी।
हमलावर युवकों ने उस लड़की के साथ मारपीट (Beating) भी की। लड़की अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
क्या है मामला?
घायल नाबालिग लड़की की पहचान न्यू चूड़ी मुहल्ला (Qureshi Mohalla) निवासी अकबर अंसारी की 17 वर्षीय बेटी रेशम परवीन के रूप में हुई है।
रेशम ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार की सुबह उसके घर के पास कुछ बच्चे आपस में झगड़ (Fighting) रहे थे। उस दौरान वह पानी लेकर अपने घर जा रही थी। उसने उन बच्चों को झगड़ते देख उन्हें झगड़ा करने से मना किया।
बस इतनी सी बात को लेकर मुहल्ले के ही गोविंद कुरैशी, साबिर कुरैशी, चाहत कुरैशी, रोहित कुरैशी, आदिल कुरैशी और अन्य लोग मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच इन युवकों ने उस ऊपर उस्तरा से हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ और गर्दन जख्मी हो गये।
युवकों द्वारा उस्तरा से किये गये हमले से घायल हुई रेशम को परिजनों ने Sadar Hospital में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, इस पूरी घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।